Hathras News: बिना फिटनेस दौड़ रहीं एंबुलेंस, होंगे चालान

अति आवश्यक सेवाओं में शामिल एंबुलेंस की गाड़ियां हाथरस में बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही हैं। इससे अफसर अनजान बने हुए हैं। जिला अस्पताल के बाहर एंबुलेंस संचालकों ने फुटपाथ अवैध स्टैंड बना लिया है। इस कारण आवागमन भी बाधित हो रहा है। जिला अस्पताल के बाहर व शहर में बने अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस काफी संख्या में खड़ी रहती हैं। जो मरीजों को पड़ोसी जिलों के अस्पतालों तक पहुंचाती है। अति आवश्यक सेवाओं में शामिल अधिकांश एंबुलेंस बिना फिटनेस के सड़कों पर चल रही हैं। जिला अस्पताल के बाहर बने फुटपाथ पर एंबुलेंस की वजह से अवैध स्टैंड बन गए है। सुबह से शाम तक एंबुलेंस फुटपाथ पर खड़ी रहती हैं। इस कारण आवागमन भी बाधित हो रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन लालाराम का कहना है कि बिना फिटनेस के जो एंबुलेंस दौड़ रही हैं, उनके चालान किए जाएंगे। अभी बीते दिनों छह एंबुलेंस पर कार्रवाई की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: बिना फिटनेस दौड़ रहीं एंबुलेंस, होंगे चालान #CityStates #Hathras #UttarPradesh #AmbulanceRunningWithoutFitness #Ambulance #HathrasLatestNews #SubahSamachar