Noida News: लुहारली टोल प्लाजा पर जाम में फंसीं एंबुलेंस, पुलिस ने निकलवाई
फोटोसंवाद न्यूज एजेंसी दादरी। जीटी रोड स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर सिकंदराबाद की तरफ से आने वाले टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। एंबुलेंस सायरन बजाती रही, लेकिन टोल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जाम खुलवाया। जीटी रोड पर लुहारली टोल प्लाजा है। सिकंदराबाद की तरफ से आने वाले वाहनों वाली लेन पर वाहनों की लंबी कतार थी, तभी सिकंदराबाद से तरफ से एंबुलेंस आ गई। एंबुलेंस भी वाहनों के जाम में फंस गई। फंसीं हुई एंबुलेंस लगातार सायरन बजाती रही, लेकिन टोल प्लाजा बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। सूचना के बाद सैंथली मोड़ पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे और जाम खुलवाया। जारचा कोतवाली प्रभारी कैलाश नाथ ने कहा कि जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को निकलवाया गया। जाम को लेकर टोल मैनेजमेंट से वार्ता कर भविष्य में जाम ना लगे इसके लिए चेतावनी दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 18:18 IST
Noida News: लुहारली टोल प्लाजा पर जाम में फंसीं एंबुलेंस, पुलिस ने निकलवाई #AmbulanceStuckInTrafficJamAtLuharliTollPlaza #PoliceRescuedIt #SubahSamachar
