कोंडागांव: आमदई एलओएस सदस्य ने कोंडागांव एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण, मिली 50 हजार की प्रोत्साहन राशि
कोंडागांव जिले में शुक्रवार सुबह एक लाख रुपये के इनामी नक्सली पिलसाय कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया। वह पूर्वी बस्तर डिवीजन के आमदई एलओएस का सदस्य था। 32 वर्षीय पिलसाय कश्यप कुदुर गांव का निवासी है। पुलिस अधीक्षक वॉय अक्षय कुमार के समक्ष उसने आत्मसमर्पण किया। पिलसाय कश्यप ने नक्सल विरोधी अभियान, संगठन के आंतरिक मतभेद और शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर उसने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। शासन ने उसे 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। आत्मसमर्पण के दौरान एएसपी रूपेश कुमार डाण्डे, डीएसपी सतीश भार्गव और सीआरपीएफ अधिकारी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:26 IST
कोंडागांव: आमदई एलओएस सदस्य ने कोंडागांव एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण, मिली 50 हजार की प्रोत्साहन राशि #CityStates #Jagdalpur #Kondagaon #Chhattisgarh #Naxalite #SubahSamachar