Firozabad News: ऑनलाइन निगरानी सिस्टम के स्थापना की डीपीआर में संशोधन
- शासन को भेजी गई 37.7 करोड़ रुपये की योजना संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। ऑनलाइन निगरानी सिस्टम (आई-ट्रिपल सी) की स्थापना को निगम प्रशासन ने संशोधित डीपीआर शासन को भेजी है। करीब 37.7 करोड़ से ज्यादा की कार्ययोजना को जल्द स्वीकृति की पुख्ता उम्मीद है। निगम के अधीन संचालित कूड़ा वाहन के परिचालन, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों के अलावा प्रकाश व्यवस्था आधुनीकरण की राह पर हैं। जनहित से जुड़ी इन सभी व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पूर्ण जवाबदेही सुनिश्चित करने को ऑनलाइन निगरानी सिस्टम तैयार किया जाना है। इसके लिए निगम द्वारा करीब छह माह पूर्व भेजी गई आई-ट्रिपल सी कार्ययोजना में शासन स्तर से संशोधन की निर्देश दिए गए थे। खास बात है कि निगम प्रशासन ने आई-ट्रिपल सी (इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) की संशोधित कार्य योजना शासन को प्रेषित कर दी है। करीब 37.7 करोड़ से ज्यादा की संशोधित कार्ययोजना को जल्द मंजूरी के साथ ही आवश्यक धनराशि भी निगम को हस्तांतरित होने की उम्मीद हैं। गुणवत्तापूर्ण सुविधा का प्रयास नगर आयुक्त ऋषिराज के अनुसार के आई-ट्रिपल सी के जरिए वाहनों के परिचालन, पेयजल आपूर्ति को स्थापित नलकूप आदि की ऑनलाइन मॉनीटरिंग व देखभाल सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त सेफ सिटी के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:36 IST
Firozabad News: ऑनलाइन निगरानी सिस्टम के स्थापना की डीपीआर में संशोधन #AmendmentInDPRForEstablishmentOfOnlineMonitoringSystem #SubahSamachar