US: अमेरिकी सेना का कैरिबियन सागर में वेनेजुएला तट के पास ड्रग माफिया के जहाज पर हमला, 11 तस्कर ढेर

अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस बात की जानकारी मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। उन्होंने मंगलवार को बताया किअमेरिकी सैनिकों ने कैरिबियन सागर के दक्षिणी हिस्से मेंएक ड्रग-ले जाने वाले जहाज पर हमला किया है।यह जहाज वेनेजुएला से निकला था और इसे एक अपराधी गिरोह ट्रेन डी अरागुआ चला रहा था। उन्होंने बताया किइस हमले में 11 तस्करमारे गए। ट्रंप ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्रमें हुआ और कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया किजहाज अमेरिका की ओर ड्रग्स लेकर जा रहा था। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा किजो कोई भी अमेरिका में ड्रग्स लाने की कोशिश करेगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी। ये भी पढ़ें:-Donald Trump: शिकागो-बाल्टीमोर में फेडरल फोर्स भेजेंगे ट्रंप, कहा- अमेरिका को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी रुबियो ने दी अहम जानकारी इसके साथ ही इस मामले मेंअमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो नेकहा कि यह जहाज एक नार्को-आतंकवादी संगठनका हिस्सा था। वह मेक्सिको और इक्वाडोर की यात्रा पर जाने से पहले इस मामले पर बात कर रहे थे।हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के पानी में अपनी नौसेना ताकत बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि लैटिन अमेरिकी ड्रग तस्करों से निपटा जा सके। ये भी पढ़ें:-US Tariffs: 'भारत से रिश्ते अच्छे, मगर कई साल से', अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया टैरिफ लगाने के फैसले का बचाव वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया दूसरी ओर इस मामले मेंवेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अमेरिका पर झूठा ड्रग-तस्करी का प्रचार करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि अमेरिका उनके देश को बदनाम कर उन्हें सत्ता से हटाना चाहता है। मादुरो ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका हमला करता है तो वे सेना सहित पूरी जनता को हथियार उठाने को कहेंगे। हालांकि अभी तक वेनेजुएला सरकार और अमेरिकी पेंटागन की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 03:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: अमेरिकी सेना का कैरिबियन सागर में वेनेजुएला तट के पास ड्रग माफिया के जहाज पर हमला, 11 तस्कर ढेर #World #International #DonaldTrump #CaribbeanSea #VenezuelaCoast #DrugMafia #UsArmyAttack #11SmugglersKilled #UsArmy #SubahSamachar