Noida News: टैरिफ के बाद उद्यमियों से छूट मांग रहे अमेरिकी खरीदार
-ग्रेटर नोएडा के निर्यातक ज्यादा नुकसान से बचने के लिए स्वीकार कर रहे ऑफर-निर्यातकों का फंसा है करीब 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर, कुछ कर रहे इंतजारनवीन कुमारग्रेटर नोएडा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर वहां के खरीदारों पर भी पड़ रहा है। खरीदार भारतीय उद्यमियों से अपने ही ऑर्डर पर छूट मांग रहे है। हालांकि कुछ उद्यमियों ने छूट देने से इंकार कर दिया है, लेकिन कुछ उद्यमी छूट देने को तैयार है और अमेरिका माल भेज रहे हैं। उनका कहना है कि वो ज्यादा नुकसान नहीं झेल सकते हैं। कुछ नुकसान के साथ माल भेजा है।अमेरिका के राष्ट्रपति ने हाल ही में भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। जिससे उद्योग जगत पूरी तरह प्रभावित है। निर्यात करने वाले उद्योगों में ताला लटकने का खतरा बना हुआ है। काफी उद्योगों में उत्पाद रोक दिया गया है। अमेरिकी खरीदारों से मिला ऑर्डर भी रूक गया है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपोटर्स के पास करीब 500 करोड़ का ऑर्डर अटका हुआ है। 50 प्रतिशत टैरिफ लगने के बाद अमेरिकी खरीदारों को उत्पाद मंगवाना महंगा पड़ रहा है। ऐसे में अमेरिका के खरीदार शहर के एक्सपोटर्स से छूट मांग रहे हैं। कोई 30 प्रतिशत तो कोई 20 प्रतिशत की छूट मांग रहे हैं। साथ ही प्राइस टैग में भी बदलाव करवा रहे हैं। वहीं अमेरिकी खरीदारों के ऑफर ने शहर के एक्सपोटर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।औद्योगिक सेक्टर ईपीआईपी के उद्यमी का कहना है कि अमेरिका माल भेजने के लिए उनका कंटेनर तैयार है। अगर वो उसे रोकते है तो बड़ा नुकसान होगा। वो 20 प्रतिशत छूट के साथ ऑर्डर भेजने को तैयार है। ज्यादा से अच्छा है कि कुछ नुकसान उठा लिया जाए। चेंबर ऑफ एक्सपोटर्स के महासचिव विकास शर्मा का कहना है कि अमेरिकी खरीदार छूट मांग रहे है। छूट पर मोल भाव भी हो रहा है। जो निर्यातक नुकसान उठाने की क्षमता रखते है, वो इंतजार कर रहे है और दूसरी मार्केट तलाश कर रहे हैं, लेकिन काफी निर्यातक की क्षमता इंतजार करने की नहीं है। ऐसे में वो कुछ नुकसान उठाकर माल भेज रहे हैं। ------------------------आसान नहीं हैं दूसरे खरीदार मिलनाग्रेटर नोएडा में गारमेंट, टैक्सटाइल्स, हैंडीक्रॉफ्ट आदि उद्योग बड़ी संख्या में अमेरिका निर्यात करते है। इस समय क्रिसमस व नववर्ष के उत्पादों को तैयार कर भेजा जा रहा था, लेकिन काफी निर्यातकों ने नुकसान के साथ ऑर्डर भेजने से इंकार कर दिया है और वो दूसरे खरीदारों की तलाश में जुट गए हैं। अफ्रीका के साथ यूरोपीय देशों में संपर्क किया हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:14 IST
Noida News: टैरिफ के बाद उद्यमियों से छूट मांग रहे अमेरिकी खरीदार #AmericanBuyersAreAskingForDiscountsFromEntrepreneurs #SubahSamachar