Germany Knife Attack: महिलाओं को बचाने गया अमेरिकी युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार; पुलिस ने एक को धर दबोचा
जर्मनी के ड्रेसडेन शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांएक 21 वर्षीय अमेरिकी युवकको उस समय चाकू से हमला किया गया, जब वह ट्रेन में दो महिलाओं को परेशान कर रहे दो लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा था। यह घटना 24 अगस्त को हुई, जिसकी पुष्टि जर्मन पुलिस ने की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये घटना तब की है जब अमेरिकी युवक ने देखा कि दो लोग महिला यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। इसके बादउसने हस्तक्षेप किया, तो उन दोनों में से एक ने चाकू से उसके चेहरे पर कई वार किए। इसके बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया है, जो 21 साल का सीरियाई नागरिक है। दूसरे आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है और वह फरार है। अमेरिकी युवक की पहचान हालांकि अधिकारियों ने अभी तक घायल युवक का नाम आधिकारिक रूप से नहीं बताया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और एक पत्रकार के पोस्ट के अनुसार, युवक का नाम जॉन रुडैटहै। रुडैट ने खुद भी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्हें 'हीरो' कहा गया था। उन्होंने सभी का धन्यवद भी किया है। ये भी पढ़ें:-US: दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर में घुसा शूटर, अलर्ट; आसपास भारी पुलिस बल तैनात जानेंकौन हैं जॉन रुडैट वहीं अब बात हमले में घायल युवक की करें तोजॉन रुडैट एक पैरामेडिक (एम्बुलेंस स्वास्थ्यकर्मी) और मॉडल हैं। उनका संबंध अल्बानी, न्यूयॉर्क (अमेरिका) से है। वह टेलर केल्सॉ मैनेजमेंट नामक मॉडलिंग एजेंसी से जुड़े हुए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में जर्मनी आकर ड्रेसडेन में एक साल अपने जर्मन पिता के साथ बिताया था। इस दौरान उन्होंने पूर्वी जर्मनी में एमएमए फाइट्स लड़ीं औरड्रेसडेन सिटी फायर ब्रिगेड के साथ भी काम किया। वह 10 साल से जुडो, तलवारबाजी, और 5 साल तक बुशिडो की ट्रेनिंग भी कर चुके हैं। साथ ही वह कलाकार भी हैं और दुनिया भर के शैमनों के लिए नकाब बनाते हैं। ये भी पढ़ें:-Bank Loan: बिना ITR भी मिल सकता है लोन, वैकल्पिक दस्तावेज और अच्छा क्रेडिट स्कोर बनेंगे सहारा क्या कहा पुलिस ने पुलिस प्रवक्ता थॉमस गीथनर ने बताया कि रुडैट को चेहरे पर कई जगह चोट आई है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में अब राजनीति परितिक्रिया की करें तो इस घटना को लेकर यूरोपीय संसद के सदस्य और जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी एएफआआईडीके नेता पेत्र बिस्त्रोन ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि बेस्ट जर्मनी एवरअब अमेरिकी नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है। यह घटना जर्मनी में सार्वजनिक सुरक्षा और प्रवासी संकट पर फिर से बहस को हवा दे सकती है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:29 IST
Germany Knife Attack: महिलाओं को बचाने गया अमेरिकी युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार; पुलिस ने एक को धर दबोचा #World #International #StabbingInGermany #Dresden #AmericanYouth #NewsOfAttack #SubahSamachar