अमेठी डबल मर्डर: महज एक ही घंटे में मां-बेटे की हत्या... लड़के की मौके पर मौत, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम
मुसाफिरखाना के रुदौली गांव में बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक सब ठीक था। रामा बेटे आकाश के साथ साइकिल से खेत के लिए निकली थीं, जो घर से करीब 800 मीटर दूर पूरे भवन मजरे में है। उनके पीछे-पीछे देवर रामराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पैदल चल पड़ा। महज एक घंटे में ही मां-बेटे की हत्या कर दी गई। खेत में रामा से करीब 10 फीट दूर आकाश का शव पड़ा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। रामा ने अस्पताल में दम तोड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:06 IST
अमेठी डबल मर्डर: महज एक ही घंटे में मां-बेटे की हत्या... लड़के की मौके पर मौत, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम #CityStates #Amethi #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar