अमेठी: महिला कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत से हड़कंप, मृतका के भाई को पति पर ही संदेह

कोतवाली क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करने वाली एक विवाहिता का शव शनिवार की दोपहर उसके घर में ही संदिग्ध हालात में मिला। उसका गला दुपट्टे से कसा हुआ सिलिंडर के सहारे टिका था। उसके पति ने एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई ने उसके पति पर ही हत्या की आशंका जताई है। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। अमेठी कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के सामने निवास करने वाले आलोक अग्रहरि मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी दिव्या अग्रहरि (30) घर में ही रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाती थी। शनिवार की सुबह आलोक बेटी पंछी को स्कूल छोड़ कर दुकान लगवाने के बाद खुद मजदूरी करने चले गए। आलोक के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे जब वह घर पहुंचे तो पत्नी दिव्या घर में संदिग्ध हालात में मृत मिली। शव सिलिंडर के सहारे दुपट्टे से गला कसा हुआ मुद्रा में पड़ा था। यह देखकर उसकी चीख निकल गई। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना को लेकर आलोक ने डायल 112 में तैनात एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि तीन माह पूर्व उसका पत्नी से विवाद हुआ था। विवाद पर पीआरवी आई थी। पीआरवी में तैनात सिपाही ने पत्नी का मोबाइल नंबर ले लिया। तब से वह लगातार पत्नी से संपर्क में था। पत्नी भी उससे बात करती थी। इसी को लेकर आलोक ने हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि घटना के बाद से उसकी पत्नी का मोबाइल भी गायब है। उसमें घटना से जुड़े राज हो सकते हैं। इस बयान का वीडियो भी वायरल है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसने कोई तहरीर नहीं दी थी। घटना के बाद पुलिस, फोरेंसिक टीमों ने जांच की है। मुंशीगंज के एचएएल निवासी मृतका के भाई संजीव अग्रवाल की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने उसके पति पर ही हत्या की आशंका जताई है। रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी में पीछे से आता दिखा अज्ञात व्यक्ति मृतका के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दिया है कि दुकान बाहर लगाई जा रही थी। 9.23 बजे पति बाहर निकला। उसके बाद 9.29 बजे दुकान के पीछे साइड से एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर जाता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे वारदात अंजाम देने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। 2016 में हुई थी शादी, तीन वर्ष पहले खोली थी दुकान पड़ोसियों के अनुसार पहले आलोक शहर के गंगागज मोहल्ले में रहते थे, जिसके बाद वह सुल्तानपुर मार्ग पर घर बनाकर रहने लगे। 2016 फरवरी में आलोक की शादी दिव्या से हुई। तीन वर्ष पहले पति का हाथ बंटाने के लिए दिव्या ने कपड़ों की दुकान खोली थी। कुछ ही समय में दुकान अच्छी चलने लगी। कारोबार बढ़ता गया। दिव्या समय से दुकान खोल कर दिनभर दुकान में लगी रहती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमेठी: महिला कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत से हड़कंप, मृतका के भाई को पति पर ही संदेह #CityStates #Amethi #MurderInAmethi #MurderOfFemaleBusinessmanInAmethi #SubahSamachar