Amethi: पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, महिलाओं से की गाली-गलौज और धक्का-मुक्की, जांच शुरू
जायस क्षेत्र के पुर्र दिक्षित गांव में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की घटनाएं स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। शिकायत पर जायस थाना की डायल 112 पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत सुनने के बजाय महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। ये भी पढ़ें - पूर्वांचल में आज छाए रहेंगे बादल, पश्चिम के इन 17 जिलों में लू का अलर्ट; एक झटके में छह डिग्री चढ़ा पारा ये भी पढ़ें - कारों की ब्रिकी में प्रदेश में बना रिकॉर्ड, 4.43 लाख कार बिक्री के साथ देश में दूसरे स्थान पर; जानिए टॉप 5 राज्य घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ तिलोई अजय सिंह ने जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वीडियो और घटनाक्रम की पूरी तरह से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:48 IST
Amethi: पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, महिलाओं से की गाली-गलौज और धक्का-मुक्की, जांच शुरू #CityStates #Lucknow #Amethi #AmethiNews #UpNews #SubahSamachar