Amethi : महिला प्रधान और उसके परिवार वालों को लाठी-डंडों से पीटा, छह गिरफ्तार, जानें वजह
अमेठी के बरौलिया गांव में बृहस्पतिवार सुबह मामूली विवाद में ग्राम प्रधान अनारकली और उनके परिजनों पर विपक्षियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे प्रधान सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अनारकली ने बताया कि सुबह वह खेत में काम कर रही थीं, तभी गांव के रणवीर अपने 20 से 25 साथियों के साथ आया और हमला कर दिया। शोर सुनकर खेत और घर में मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे तो उनको भी पीट दिया। हमले में उनके साथ राहुल कुमार, धर्मेंद्र, अमर, जगप्रसाद, दीपक, कल्लू सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में चर्चा है कि दीपावली से एक दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद करते हुए एसडीएम कोर्ट चालान भेजा था। इसी बात से नाराज होकर विरोधियों ने हमला किया। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र की तहरीर पर रणवीर उर्फ बाबू, संतोष कुमार, शिवकुमार और निहालगढ़ के मोहित सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। हमले में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:49 IST
Amethi : महिला प्रधान और उसके परिवार वालों को लाठी-डंडों से पीटा, छह गिरफ्तार, जानें वजह #CityStates #Amethi #अमेठी #SubahSamachar
