MHA: हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने की बैठक, एयर इंडिया पेशाब कांड पर 30 मिनट हुई बात

एयर इंडिया 'पेशाब कांड' की घटना के बाद एयरलाइन कंपनियों से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट है। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को एयरपोर्ट की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बैठक बुलाई। बताया गया है कि बैठक के दौरान एयर इंडिया की इस घटना पर चर्चा हुई। इसके अलावा एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में एयरपोर्ट सुरक्षा में शामिल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के महानिदेशक और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुक भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया विमान में हाल ही में हुई बदसलूकी के मुद्दे पर करीब 30 मिनट तक बात हुई। यह बैठक 11 बजे गृह मंत्रालय के दफ्तर में शुरू हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



MHA: हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने की बैठक, एयर इंडिया पेशाब कांड पर 30 मिनट हुई बात #IndiaNews #National #SubahSamachar