मंत्री बनने की चर्चाओं के बीच बोलीं मैथिली ठाकुर, पार्टी के आदेश का करूंगी पालन ; जीत पर जताई खुशी

पटना की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर सबसे कम उम्र की विधायक हैं। बिहार में अपनी प्रचंड जीत के बाद अब बारी है मुख्यमंत्री चुनने और शपथग्रहण समारोह की। ऐसे में मैथिली ठाकुर अपनी जीत से काफी उत्साहित हैं। अब उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जताई है। पार्टी के लिए आज बड़ा दिन आज विधायक दल की हुई बैठक में एक बार फिर नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस मौके पर एनडीए के सभी विधायक मौजूद रहे। इसी दौरान मैथिली ठाकुर भी बैठक में पहुंचीं। उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए आज के दिन को पार्टी के लिए खास दिन बताया गया। सरकार में अपनी भूमिका पर मैथिली ने कहा कि जो भी पार्टी का आदेश होगा, उसे मानूंगी। #WATCH | Patna, Bihar | First-time MLA, Maithili Thakur says, quot;It is a big day for usI will obey the party's orders.quot; pic.twitter.com/p1qT0os4zlmdash; ANI (@ANI) November 19, 2025 सबसे युवा विधायक हैं मैथिली 25 साल की मैथिली ठाकुर सबसे कम उम्र की विधायक हैं। वहीं चर्चाएं ये भी हैं कि बीजेपी मैथिली को सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी दे सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है और न ही पार्टी की ओर से ऐसा कोई दावा किया गया है। लेकिन ऐसी चर्चाएं जोरों पर हैं कि पार्टी एक सरप्राइज पैकेज के तौर पर मैथिली को अपनी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मंत्री बनने की चर्चाओं के बीच बोलीं मैथिली ठाकुर, पार्टी के आदेश का करूंगी पालन ; जीत पर जताई खुशी #Entertainment #Bhojpuri #National #MaithiliThakur #MlaMaithiliThakur #MaithiliThakurYoungestMla #MaithiliThakurSongs #MaithiliThakurNewSongs #MaithiliThakurLatestSongs #SubahSamachar