RJ Mahvash: महवश ने बताया किसने ली लंदन ट्रिप पर फोटो? वेकेशन पर चहल के साथ होने की लगी थीं अटकलें

पिछले कुछ समय से आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच डेटिंग की चर्चा है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि हालिया लंदन ट्रिप पर भी महवश के साथ चहल मौजूद थे। वही आरजे मवहश की तस्वीरें ले रहे थे। कई बार यूजर्स ने आरजे महवश की इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह सवाल पूछा कि कौन उनकी तस्वीरें ले रहा है। अब इस सवाल पर महवश ने चुप्पी तोड़ी है। फोटो किसने ली, इस बात से पर्दा उठाया है। आरजे महवश ने बताया फोटो क्लिक करने वाले का नाम आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह लिखती हैं, आप लोगों ने कई बार पूछा कि फोटो किसने क्लिक की। अगर आपको विदेश यात्रा के दौरान क्लिक की गई मेरी तस्वीरें पसंद आईं तो आप भी इस शख्स से संपर्क कर सकते हैं। यह मेरी टीम का मेंबर है। इसके पास कमाल का टैलेंट है। आप अगर दुबई, कनाडा, लंदन में अच्छी वीडियो और फोटो क्लिक कराना चाहते हैं, तो इस शख्स से कॉन्टैक्ट करें। यह मेरी तरफ से अपनी टीम की तारीफ है। आगे महवश अपनी टीम के उस मेंबर का इंस्टाग्राम आईडी भी शेयर करती हैं और हार्ट इमोजी बनाती हैं। इस तरह से आरजे महवश ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया कि जिनमें यूजर्स ने कहा था कि लंदन ट्रिप पर उनकी फोटो चहल ने ली है। चहल को बताया करीबी दोस्त आरजे महवश चहल को अपना करीबी दोस्त बता चुकी हैं। लेकिन आईपीएल के दौरान दोनों को साथ में डिनर डेट पर देखा गया। साथ आईपीएल मैचों के दौरान भी महवश मौजूद रहीं, इस वजह से दोनों की डेटिंग की अफवाह तेजी से उड़ने लगी। आरजे महवश का करियर फ्रंट आरजे महवश के करियर फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में एक वेब सीरीज पैसा प्यार और प्रॉफिट में नजर आ चुकी हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RJ Mahvash: महवश ने बताया किसने ली लंदन ट्रिप पर फोटो? वेकेशन पर चहल के साथ होने की लगी थीं अटकलें #Entertainment #National #YuzvendraChahal #RjMahvash #RjMahvashDatingRumour #SubahSamachar