कौन हैं रान्या राव? तस्करी मामले में जेल की सजा काट रही बेटी, अब डीजीपी पिता का अश्लील वीडियो वायरल

हाल ही में कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव विवादों में घिर गए। उनका एक कथित अश्लील वीडियो चर्चा में है। डीजीपी इस वीडियो को फेक बता रहे हैं, मामले की जांच जारी है। लेकिन डीजीपी रामचंद्र राव के विवाद के बीच उनकी बेटी रान्या राव फिर चर्चा में आ गई हैं। वह भी पिछले साल सोने की तस्करी मामले काे लेकर सुखियों में बनी रहीं। जानिए, कौन है रान्या राव साउथ की फिल्मों से उनका क्या कनेक्शन है कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं रान्या रान्या राव ने जब अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की तो इसके बाद एक्टिंग का कोर्स किया। साल 2014 में एक्टर सुदीप के साथ कन्नड़ फिल्म मानिक्या में अभिनय किया, यह रान्या की डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद वह कन्नड़ और तमिल भाषा की कुछ और फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने फिल्म वाघा और पटकी जैसी कुछ फिल्में की थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कौन हैं रान्या राव? तस्करी मामले में जेल की सजा काट रही बेटी, अब डीजीपी पिता का अश्लील वीडियो वायरल #SouthCinema #National #DgpRamachandraRao #DgpRamachandraRaoObsceneViralVideo #ActressRanyaRaoGold #RanyaRaoGoldSmugglingCase #DgpRamachandraRaoDaughter #SouthActressRanyaRao #SubahSamachar