धर्मेंद्र की बिगड़ती सेहत के बीच हॉलीवुड एक्टर जैकी चेन के निधन की खबर, जानिए क्या है सच्चाई?

मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट, खबरें सामने आईं, जिनमें यह दावा किया गया कि हॉलीवुड के दिग्गज एक्टरजैकी चेन का निधन हो गया। यह जानकर भारत और दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ गई। क्या सच में जैकी चेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। जानिए, फैक्ट चेक रिपोर्ट। सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता 11 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर जब फैंस ने जैकी चेन के निधन की खबर देखी तो वेघबरा गए। एक फेसबुक, ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि जैकी चेन का निधन कई साल पहले लगी एक चोट के कारण हुआ। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि इस बात की पुष्टि एक्टर की बेटी ने की है। ये खबर भी पढ़ें:Dharmendra:बायोपिक में सनी देओल नहीं, इस एक्टर को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र; साथ में बिना फीस लिए किया काम कोरी अफवाह निकली डेथ न्यूज यह खबर सुनकर जैकी चेन के फैंस आगे आए। कई फैन पेज ने बताया कि यह खबर झूठी है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, अच्छा हुआ मैंने जैकी चेन के बारे में ट्विटर पर आकर चेक किया। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ऐसी हरकत के लिए लोगों को जेल भेजना चाहिए। एक अन्य यूजर ने भी गुस्से में रिएक्शन दिया और लिखा, मेरे पापा तो यह खबर सुनकर टूट ही गए थे। इस तरह कई लोगों ने इस झूठी खबर पर रिएक्शन दिए। बताते चलें कि जैकी चेन से जुड़े किसी भी ऑफिशियल पोर्टल, सोशल मीडिया पेज पर भी इस तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। इससे साफ है कि जैकी चेन के निधन की खबर कोरी अफवाह है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धर्मेंद्र की बिगड़ती सेहत के बीच हॉलीवुड एक्टर जैकी चेन के निधन की खबर, जानिए क्या है सच्चाई? #Hollywood #Entertainment #National #Dharmendra #IsDharmendraAlive #DharmendraIsAliveOrNot #DharmendraHealth #ActorDharmendra #ChineseActorJackieChan #JackieChanDeathRumours #JackieChanNews #SubahSamachar