Roorkee News: विरोध के बीच टीम ने 25 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

ऊर्जा निगम की विजिलेंस और स्थानीय टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर 25 लोगों को बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा। इनमें से कुछ लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे तो किसी ने सीधे लाइन पर कटिया डाली हुई थी। हालांकि इस दौरान टीम को एक गांव में ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा।सोमवार को ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम देहरादून से क्षेत्र में पहुंची। टीम ने स्थानीय एसडीओ और जेई को साथ में लेकर गांव में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। छापे की जानकारी मिलते ही बहुत से लोगों ने अपने घरों से कटिया उतारकर फेंक दी तो बहुत से लोग मकान बंद कर इधर-उधर हो गए। इस दौरान टीम हरिद्वार रोड स्थित बेलड़ा गांव में पहुंची। यहां पहुंचकर टीम ने लोगों के घरों की चेकिंग करनी शुरू की।इसी बीच ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीण ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्होंने कहा कि गांव में किसी तरह चेकिंग नहीं होने दी जाएगी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। हालांकि अधिकारियों ने सरकारी काम में बाधा डालने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।इस दौरान टीम ने गांव में सात लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने सभी लोगों की कटिया जमा कर ली। वहीं दूसरी ओर मुंडलाना बिजलीघर से जुड़े गांव में भी स्थानीय टीम ने चेकिंग की। इस दौरान टीम ने मुंडलाना, निजामपुर और शेखर गांव में छापे मारकर 18 लोगों को बिजली चोरी करते पाया। क्षेत्र के जेई अशोक कुमार ने संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। इस दौरान विजिलेंस के एई हनुमान सिंह रावत, एई विजिलेंस धनंजय कुमार, इंस्पेक्टर बच्चन सिंह रावत, एसडीओ अनिता सैनी, जेई सुरेंद्र सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
25 houses



Roorkee News: विरोध के बीच टीम ने 25 घरों में पकड़ी बिजली चोरी # #25Houses #SubahSamachar