'जुम्मा चुम्मा' गाने के स्टेप को लेकर इसलिए चिंता में थे अमिताभ बच्चन, कोरियोग्राफर को बताई थी दिल की बात
अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने के साथ कई गानों पर अच्छा डांस भी किया है। उनके डांस नंबर्स में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' भी शामिल है। हाल ही में कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने बताया कि इस गाने पर पहले अमिताभ बच्चन डांस करने को लेकर चिंता में थे। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर डांस किया। आइए जानते हैं अमिताभ के डांस के बारे में कोरियोग्राफर ने और क्या कहा है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:34 IST
'जुम्मा चुम्मा' गाने के स्टेप को लेकर इसलिए चिंता में थे अमिताभ बच्चन, कोरियोग्राफर को बताई थी दिल की बात #Bollywood #Entertainment #National #AmitabhBachchanOnDance #AmitabhBachchanOnJummaChummaDeDe #JummaChummaDeDeHookStep #AmitabhBachchanDoNotWantToDance #AmitabhBachchanAndDance #AmitabhBachchanHight #AmitabhBachchanVulgar #SubahSamachar
