भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीत रचा इतिहास, अमिताभ बच्चन ने दी बधाई; बोले- आपने गर्व का अनुभव कराया

रविवार को नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर, पहली बार इस खिताब को हासिल किया। इस जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मनोरंजन जगत से लेकर देश के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही हैं। अब सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चनने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया है। जानिए उन्होंने क्या लिखा। अमिताभ बच्चन ने कहा- हम जीत गए… अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, भारत जीत गई और भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बन गई। आपने हम सभी देशवासियों को गर्व का अनुभव कराया। बधाई हो। T 5552 - जीत गये !!! 🇮🇳🇮🇳 India Women Cricket .. WORLD CHAMPIONS !! So much pride you have brought for us all .. CONGRATULATIONS CONGRATULATIONS CONGRATULATIONS !!!! 💃🏻💃🏻🕺👏💪 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 3, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीत रचा इतिहास, अमिताभ बच्चन ने दी बधाई; बोले- आपने गर्व का अनुभव कराया #Bollywood #Entertainment #National #AmitabhBachchan #AmitabhBachchanWishesTeamIndia #IndVsSaW #SubahSamachar