Ujjain News: आंवला नवमी पर राम मय हुआ बाबा श्री महाकाल का दरबार, भस्म आरती में पहनी आंवले से बनी खास माला

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर आज गुरुवार सुबह भगवान श्री महाकालेश्वर के दरबार में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भस्म आरती के दौरान हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त देर रात से ही लाइन में लगकर अपने इष्टदेव बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह 4 बजे बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन दिए। इस बार विशेष रूप से बाबा का श्रृंगार श्री राम के नाम से किया गया था। उनके मस्तक पर श्री राम लिखा गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल और जय श्री राम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल नवमी, जिसे आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है, पर भगवान महाकाल की विशेष भस्म आरती संपन्न हुई। वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए, जिसके बाद पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित समस्त देव प्रतिमाओं का पूजन-अभिषेक किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से किया गया। इसके बाद दिव्य श्रृंगार किया गया और कपूर आरती के उपरांत बाबा को नवीन मुकुट धारण कराया गया। महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई। आज के श्रृंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को श्री राम नाम के साथ श्रृंगारित किया गया और उन्हें आंवले की माला पहनाई गई। दर्शन के दौरान हजारों श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और मंदिर परिसर जय श्री महाकाल व जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान महाकाल निराकार से साकार स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। ये भी पढ़ें-वर्दी पर दाग: महिला डीएसपी रघुवंशी पर चोरी की एफआईआर, अपनी ही दोस्त के घर से चुराए दो लाख और मोबाइल सिहोर स्थित संकल्प वृद्धाश्रम के लगभग 35 वरिष्ठजन आज श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्म आरती के बाद भगवान के दर्शन किए। दर्शन उपरांत सभी ने मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम के प्रबंधक राहुल सिंह ने मंदिर प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठजन भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के उपरांत अत्यंत प्रसन्न और धन्य महसूस कर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 07:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: आंवला नवमी पर राम मय हुआ बाबा श्री महाकाल का दरबार, भस्म आरती में पहनी आंवले से बनी खास माला #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #MpNews #UjjainNews #UjjainBabaShriMahakal #MahakalBhasmaAarti #HindiNews #MahakaleshwarTemple #ShriMahakaleshwarTemple #ShriMahakalTemple #SubahSamachar