अमोल मजूमदार की कहानी: जिसे देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, उसने कोच बन भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया
अमोल मजूमदार की कहानी सिर्फ एक कोच की नहीं है, यह उस खिलाड़ी की गाथा है जिसने कभी भारतीय टीम की जर्सी नहीं पहनी, पर उसने वह कर दिखाया जो शायद भारत के लिए खेलने वाले भी नहीं कर पाए। उन्होंने खुद मैदान पर मौका नहीं पाया, लेकिन दूसरों को वह मौका दिलाया और उसी से भारत को विश्व कप फाइनल तक पहुंचा दिया। भारत की महिला क्रिकेट टीम 2005 और 2017 के बाद सिर्फ तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और इस बार उसके चैंपियन बनने की संभावना पहले से कहीं ज्यादा प्रबल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 14:02 IST
अमोल मजूमदार की कहानी: जिसे देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, उसने कोच बन भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया #CricketNews #International #WomensWorldCup2025 #SubahSamachar
