Basti News: मृत किसानों के केसीसी खाते से निकल गई रकम

मृत किसानों के केसीसी खाते से निकल गई रकम बस्ती। जिले के बड़ौदा यूपी बैंक में कुछ उन किसानों के भी खाते का संचालन केसीसी के माध्यम से किया जा रहा है, जिनका निधन हो चुका है। ऐसे मृत किसानों के खातों से 1.48 लाख रुपये केसीसी खाते से निकाले गए हैं। इस लेन-देन की भनक के बाद अधिकारी इस मामले की लीपापोती के प्रयास में जुटे हैं। इधर, बड़ौदा यूपी बैंक अधिकारी संगठन ने बैंक के अध्यक्ष को भेजे पत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक को इसके लिए आरोपी ठहराया है। संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक भीमा पर कई आरोप लगाए गए हैं। पूर्वांचल ग्रामीण बैंक अब बड़ौदा यूपी बैंक में संबद्ध हो गया है। जिले के बड़ौदा यूपी बैंक रामपुर शाखा में खाताधारक रामचंद्र पुत्र राम चरित्र ने केसीसी लिया था। रामचंद्र की मौत जुलाई 2018 हो गई थी। चार साल बाद भी उनके खाता संचालित किया जा रहा है। उनके खाता संख्या 75039060015 से नवंबर 2022 तक एक लाख सात हजार रुपये नकद निकाले गए हैं। यह धन उनके खाते से कैसे निकाले गए, संबंधित शाखा के कर्मचारी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। इसी प्रकार दूसरा मामला भानपुर क्षेत्र के बड़ौदा यूपी बैंक भिटहरा का है। यहां के खाताधारक मेही लाल की मृत्यु मई 2022 में हो गई थी। उनके केसीसी खाते 75100688472 से अगस्त 2022 में 41 हजार रुपये निकाले गए हैं। ये तो महज बानगी है। इसी बैंक की अधिकतर शाखाओं में भी मृत किसानों का केसीसी खाता अब भी संचालित हो रहा है। बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर भीमा ने कहा कि किसी ग्राहक की मृत्यु होने पर खाता से लेनदेन नहीं किया जा सकता है। इस मामले की शिकायत तो अब तक नहीं मिली है, मगर संज्ञान में आए इन मामलों की जांच करा ली जाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर बैंक के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन पर संगठन ने जो आरोप लगाया है, वह निराधार है। इसकी जांच बैंक अधिकारी अपने स्तर से कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Basti News: मृत किसानों के केसीसी खाते से निकल गई रकम #AmountWithdrawnFromKCCAccountOfDeadFarmers #SubahSamachar