Ghazipur News: अमृत सरोवर बजट के अभाव में लटके, कई जगह आधा-अधूरा हुए काम ..
गाजीपुर। जिले में अमृत सरोवर के काम बजट के अभाव में रुके हुए हैं। कई जगह काम आधे-अधूरे हैं। अधिकारी भी इसे बजट का न मिलना बता रहे हैं। शासन की ओर से ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनने हैं। हर गांव में स्वच्छ, सुंदर तालाब बनाने के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित करने की मुफीद जगह के तौर पर इन्हें विकसित करना है। इस साल 15 अगस्त तक 248 अमृत तालाब बनने थे। मनरेगा के अधिकारियों का दावा है कि जिले में 200 से अधिक अमृत तालाब निर्मित हो चुके हैं। 329 के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जनपद के 1238 ग्राम पंचायतों में कम से कम दो अमृत तालाब बनाए जाने है। क्षेत्रवार अमृत तालाबों की पड़ताल में कई जगहों पर बजट आड़े आने की बात सामने आई। मरदह : ब्लाक में 15 अमृत सरोवर बनाए जाने का लक्ष्य था। जब कि सिर्फ आठ का काम पूरा हो पाया है। बाकी पर सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही कार्य हो हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि बजट की कमी है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य पूरे करा लिए जाएंगे। वहीं, सरकार ने एक तालाब को अमृत सरोवर बनाने की लागत न्यूनतम दस और अधिकतम 24 लाख रुपये निर्धारित की थी। बीते 15 अगस्त को सरोवरों पर ध्वजारोहण होना था। इसलिए प्रशासन ने आनन-फानन में कई तालाबों को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान प्रशासन ने तेजी दिखाई लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद तालाबों को सरोवर बनाने के काम पर विराम लग गया। और अधिकांश जगहों पर फिर अतिक्रमण हो गया। ब्लॉक के बीरबलपुर, अविसहन, जगदीशपुर अवतार, कलवरा, खजूरगांव, घरिहां, मरदह, घरिहां पर विभागीय आंकड़ों से अमृत सरोवर पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी भी बहुत सारे कार्य अधूरा पड़े हैं। सबसे दयनीय स्थिति कलवरा गांव में स्थित अमृत सरोवर तालाब की है। यहां 50 प्रतिशत अतिक्रमण हो चुका है। दूसरी ओर बसवारी, चंवर, रायपुर बाघपुर, तेजपुरा, पलहीपुर, पारा, फत्तेपुर गांव में अमृत सरोवर पर 40 प्रतिशत तक ही कार्य हुए। ग्राम प्रधानों ने बताया कि कच्चे कार्य के लिए मिले बजट से कार्य हुए हैं पर पक्का निर्माण कार्य बजट के अभाव में दम तोड़ रहा है, जहां कुछ पक्के कार्य हुए उसका महीनों बाद भुगतान भी नहीं हुआ। एपीओ मनरेगा अजीत पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त तक शासन की ओर से जो लक्ष्य मिला था। अधिकांश जगहों पर काम पूरा हो गया है। आगे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। अमृत सरोवरों में शेष काम जल्द पूरा करा लिया जाएगा। सैदपुर विकास खंड क्षेत्र के नायकडीह गांव में बना अमृत सरोवर। संवाद- फोटो : GHAZIPUR
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
Ghazipur News: अमृत सरोवर बजट के अभाव में लटके, कई जगह आधा-अधूरा हुए काम .. #GhazipurNews #AmritSarovarHangsDueToLackOfBudget #Half-incompleteWorkDoneInManyPlaces.. #SubahSamachar