Amritpal Singh: अमृतपाल के सात साथियों को कोर्ट में किया पेश, अजनाला थाने पर हमले का मामला
अजनाला थाना हमले के मामले में अमृतपाल के सात साथियों को पंजाब लाया गया है। शुक्रवार को उन्हें अजनाला कोर्ट में पेश किया गया। सांसद अमृतपाल सिंह के साथी पिछले साल कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजे गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:35 IST
Amritpal Singh: अमृतपाल के सात साथियों को कोर्ट में किया पेश, अजनाला थाने पर हमले का मामला #CityStates #Amritsar #MpAmritpalSingh #AjnalaCourt #AttackOnAjnalaPoliceStation #SubahSamachar