पंजाब शराब कांड: पांच बेटियों के पिता की भी मौत, जिसने जहरीली शराब बेची वो भी मरा, गम में डूबे 23 परिवार
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। अमृतसर के कस्बा मजीठा में जहरीली शराब से मौत के मुंह में गए सभी 23 लोगों के घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पीड़ित परिवारों के आंखों से अब आंसू भी सूखने लगे हैं। अपनों की मौत से लगे सदमे में परिवार के लोग एक-दूसरे की तरफ टकटकी नजर से देख कर बिलख रहे हैं। इस समय जो हालात पीड़ितों परिवार वालों के घरों के हैं उसे देख हर किसी का दिल पसीज जाता है। क्योकि कोई अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है तो किसी के घर पर बिलखते हुए बुजुर्ग मां-बाप रह गए हैं। भले ही सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को आर्थिक और अन्य तरह का सहायता करने की घोषणा की है। हालांकि पीड़ित परिवारों का दर्द इससे कहीं बढ़ कर है। जिसे रुपयों या अन्य सुविधाओं के साथ शायद भर पाना बेहद मुश्किल है। परिवार वाले लगातार किस्तम और भगवान को कोस रहे हैं। पीड़ित परिवारों के लोगों का कहना है कि आखिरकार इतनी बड़ी सजा किस जुर्म की मिली है। पांच बेटियों का बाप था सरबजीत सिंह गांव मराडी कला का रहने वाला 38 साल का सरबजीत सिंह, जोकि जहरीली शराब पीने से हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। सरबजीत सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपना परिवार का गुजारा कर रहा था। अब वह अपने पीछे पांच बेटियां और बुजुर्ग मां-बाप और पत्नी को छोड़ गया है। सरबजीत सिंह के पिता महिंदर सिंह ने बताया कि बेटा मेहनत-मजदूरी करता था। जबकि उसकी पत्नी लोगों के घरों में काम कर घर चला रही थी। उसकी पांच बेटियां हैं। बड़ी की उम्र तकरीबन 17 साल और सबसे छोटी बेटी सात साल की है। वह दो दुनिया से विदा हो गया और हमारे लिए केवल गम के अलावा कुछ नहीं छोड़ कर गया है। तीन बेटियों के पिता की भी मौत इसी तरह गांव की रहने वाली सुमनप्रीत कौर ने बताया कि वह तीन बहनें। वह तीनों ही बहनें शादीशुदा है। उनका कोई भी भाई नहीं है। पिता परमजीत सिंह ही घर पर कमाने वाला था और परिवार का गुजारा कर रहा था। अब घर पर बुजुर्ग दादी और उनकी मां रह गई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किस जन्म की सजा मिली है। जो शराब बेचता था, खुद भी पीकर मरा गांव थरियेवाल का रहने वाला तारू सिंह, जोकि शराब बेचने का धंधा करता था। सोमवार को जब गांव के अन्य लोगों ने शराब पी तो उस दौरान तारू सिंह ने भी इसी शराब का सेवन किया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। हालत बिगड़ने पर तारू सिंह को तुरंत अस्पताल भी दाखिल करवाया गया था। लेकिन मंगलवार शाम को उसकी भी मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने तारू सिंह की पत्नी निंदर कौर भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि निंदर कौर खुद शरीरिक तौर पर चलने-फिरने में असमर्थ है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दिल्ली के दो पिता पुत्र भी शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:06 IST
पंजाब शराब कांड: पांच बेटियों के पिता की भी मौत, जिसने जहरीली शराब बेची वो भी मरा, गम में डूबे 23 परिवार #Crime #Chandigarh-punjab #Amritsar #MajithaLiquorCase #AmritsarHoochTragedyCase #AmritsarCrime #SubahSamachar