Amroha: मदरसा संचालक के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परिवार ने दौड़कर बचाई जान, लाखों का नुकसान
आधी रात को मदरसा संचालक के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोगों ने घर से दौड़कर जान बचाई। घर के नीचे मेडिकल स्टोर और कन्फेक्शनरी की दुकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई है।अमरोहा शहर के जामा मस्जिद मोहल्ले में मदरसा संचालक मौलाना जियाउर्रहमान का परिवार रहता है। मदरसा संचालक और उनकी पत्नी व बच्चे दूसरी मंजिल पर रहते हैं। जबकि, घर के नीचे बनी दुकानों में मदरसा संचालक मौलाना जियाउर्रहमान का बेटा अब्दुल्ला मेडिकल स्टोर और दूसरी दुकान में दूसरा बेटा अबुबकर कन्फेक्शनरी की दुकान चलाता है। रोज की तरह बुधवार की रात करीब एक बजे मौलाना जियाउर्रहमान और उनके परिवार के सदस्य घर में सोए हुए थे। तभी, अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी देर में आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। घर में अचानक गर्माहट होने पर मदरसा संचालक और उनके परिवार के सदस्यों की आंखों खुलीं तो होश उड़ गए। किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों ने घर से बाहर निकाल कर जान बचाई। आग की लपेट देखकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। अग्निकांड में घर और दुकानों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद मदरसा संचालक का परिवार सदमे में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:27 IST
Amroha: मदरसा संचालक के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परिवार ने दौड़कर बचाई जान, लाखों का नुकसान #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #AmrohaFire #MadrasaOperator #AmrohaPolice #AmrohaFireDepartment #AmrohaNews #UpNewsHindi #SubahSamachar