Amroha : बात करते समय मोबाइल में हुआ विस्फोट, घायल हुआ युवक

अमरोहा में मोबाइल पर बात करते समय अचानक धमाका हो गया जिसकी चपेट में आकर युवक घायल हो गया। मोबाइल फटने से उसकी अंगुली में चोट आई है। अमरोहा के नौगांवा क्षेत्र के गांव हासमपुर निवासी हिमांशु का कहना है कि शुक्रवार को गया नौगांवा सादात में तहसील के नजदीक रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान वह मोबाइल पर बातें कर रहा था। अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया, जिससे उसकी अंगुली में चोट आई है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हिमांशु का कहना है कि 31 अगस्त 2022 को अमरोहा के ही एक मोबाइल स्टोर रूम से मोबाइल खरीदा था। युवक ने मोबाइल कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha : बात करते समय मोबाइल में हुआ विस्फोट, घायल हुआ युवक #CityStates #Amroha #MobileBlast #SubahSamachar