AMU: अपने चमन को निहार कर खुश हो गए बुलबुल , 25 साल पुरानी यादों में खो गए मेडिकल पासआउट

मजाज लखनवी का एएमयू तराना ये मेरा चमन है मेरा चमन, मैं अपने चमन का बुलबुल हूं। यही बुलबुल जब 25 साल बाद फिर अपने चमन में आए, तो खुश हो गए और सेल्फी लेने लगे। यह मौका था एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के 1997 बैच के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के समागम का। वे सिल्वर जुबली री-यूनियन में शामिल हुए। 1997 बैच के 80 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ पुरानी यादें ताजा कीं। एक-दूसरे को सामने देखकर खुशी से झूम उठे। यही वह छात्र-छात्रा हैं, जिन्होंने पहली बार सफेद कोर्ट पहनकर चिकित्सीय सेवा में आने की शुरुआत की थी। सिल्वर जुबली री-यूनियन में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि शिक्षक और माता-पिता आपकी सफलता का जश्न मनाते हैं। वह आपकी उपलब्धियों से जुड़े हुए हैं, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन आशा जगाने, कल्पना को प्रज्ज्वलित करने और आपके अंदर ज्ञान प्राप्ति कि रुचि जगाने में बिताया है। उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि 1997 बैच के एमबीबीएस छात्र, जो अब अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और देश के विभिन्न हिस्सों में सफल चिकित्सक के रूप में काम कर रहे हैं, अपनी व्यस्तता के बावजूद इस रीयूनियन के लिए समय निकाल पाए। मेडिसिन फैकल्टी के डीन प्रोफेसर एमयू रब्बानी ने कहा कि 1997 बैच के छात्र इतने वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिला है। जेएनएमसी के प्रधानाचार्यए प्रोफेसर राकेश भार्गव ने कहा कि अपने छात्र दिनों को याद करना और अनुभव और विशेषज्ञता साझा करना एक अलग अनुभव है। पूर्व छात्रों ने अपनी संस्था से इसी तरह जुड़ाव रखने की बात कही। अध्ययनरत छात्रों को विदेश में उनके लिए अवसर भी बताया। डॉ. अतिका जावेद सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष डॉ. उबैद सिद्दीकी, कार्यकारी समिति सदस्य डॉ. फरहा नसरीन, डॉ. आसिफा खान, डॉ. शाइस्ता जबीं, डॉ. शफीक अहमद चौहान, डॉ. एम ताहिर अली, डॉ. तौहीद, डॉ. ऐमन हैदर का योगदान रहा। संचालन डॉ. जरगाम व ऐमन हैदर ने किया। पुराने मित्रों से मिलना एक वरदान है। ये यादें हमेशा साथ रहेंगी। -डॉ. नितिन वार्ष्णेय, अलीगढ़ इतने वर्षों के बाद जब हम लोग मिले, तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। -डॉ. जरगाम जिया, अरब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: अपने चमन को निहार कर खुश हो गए बुलबुल , 25 साल पुरानी यादों में खो गए मेडिकल पासआउट #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuMbbs1997BatchAlumni #SilverJubileeRe-unionAtJnmc #AligarhNews #JnmcAligarh #SubahSamachar