प्रो. रेजावी का दावा: फतेहपुर सीकरी के महल की दीवारों पर श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियां, जल्द आएगी किताब
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के इतिहास विभाग के शिक्षक और मुगलों के अधीन रहे शहरों पर शोध करने वाले प्रो. नदीम रेजावी ने कहा कि फतेहपुर सीकरी के महल की दीवारों पर श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियां दिखाई देती हैं। वह बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी की अलीगढ़ सोसायटी ऑफ हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी (एएसएचए) के तत्वावधान में सम्राट अकबर की जयंती पर “अकबर की समकालीन भारत में प्रासंगिकता” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:25 IST
प्रो. रेजावी का दावा: फतेहपुर सीकरी के महल की दीवारों पर श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियां, जल्द आएगी किताब #CityStates #Aligarh #Amu #LordRam #Hanuman #FatehpurSikri #SubahSamachar