Weather Balloon: एएमयू ने छोड़ा 25वां मौसम गुब्बारा, नूंह में गिरा, उड़ानें तीन घंटे रहीं डायवर्ट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने बृहस्पतिवार को 25वां मौसम गुब्बारा छाेड़ा। यह 28 किमी की ऊंचाई पर जाकर हरियाणा के नूंह में गिरा। गुब्बारा जैसे-जैसे ऊपर जाता रहा, वैसे-वैसे मौसम में बदलाव होता रहा है। इसके लिए अलीगढ़, जेवर व इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लगभग तीन घंटे तक उड़ानें डायवर्ट रहीं। यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की छत से बुधवार को दोपहर 2.55 बजे गुब्बारा छोड़ा गया। परियोजना के समन्वयक प्रो. अतीक अहमद ने बताया कि गुब्बारा छोड़ने के लिए इंदिरा गांधी, जेवर और अलीगढ़ एयरपोर्ट के अधिकारियों से एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति मांगी गई थी। वहां से अलीगढ़ के 100 किमी के रेडियस में उड़ानें डायवर्ट कर अनुमति दी गई। गुब्बारा और इसमें लगा उपकरण रेडियोसोंड हरियाणा के गांव नूंह में गिरा है। परियोजना के उप समन्वयक डॉ. सैयद कौसर शमीम ने बताया कि वर्ष 2024 से अब तक कुल 24 मौसम गुब्बारे छोड़े गए थे। इन गुब्बारों के जरिये किस महीने में मौसम का तापमान, आर्द्रता और दबाव कैसा रहा, इस बारे में पता लगाया जाएगा। मौसम में होता रहा बदलाव किमी तापमान 2.065 22.13 डिग्री सेल्सियस 3.016 17.02 डिग्री सेल्सियस 28.000 81 डिग्री सेल्सियस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Balloon: एएमयू ने छोड़ा 25वां मौसम गुब्बारा, नूंह में गिरा, उड़ानें तीन घंटे रहीं डायवर्ट #CityStates #Aligarh #WeatherBalloon #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #MausamGubbara #GeographyDepartmentAmu #SubahSamachar