हम हैं साथ: एएमयू में छात्र-छात्राओं के आंदोलन को मिला अमेरिका-कुवैत, सऊदी में रह रहे पूर्व छात्रों का समर्थन
एएमयू में छात्र-छात्राओं के आंदोलन को अलीगढ़ ही नहीं बल्कि कुवैत, अमेरिका, सऊदी अरब में रह रहे पूर्व छात्रों का समर्थन मिलने लगा है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद अहमद, एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, पटना विवि छात्रसंघ की महासचिव सलोनी राज ने भी समर्थन दिया है। इरशाद अहमद ने कुलपति को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय इंतजामिया से संस्था की समृद्ध विरासत और मूल्यों की रक्षा करने का आग्रह किया है। छात्रों के साथ खुलकर संवाद करने, मतभेदों का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने और एएमयू के एतिहासिक मूल्यों को उचित महत्व देने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि एएमयू जैसे संस्थान तभी फल-फूल सकते हैं जब छात्रों की आवाज सुनी जाए। एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आजम मीर खान ने कहा कि सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी ने शुक्रवार की घटना की कड़ी निंदा करती है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की गई। यह हमारे संस्थान की संस्कृति और लोकाचार के विरुद्ध है। कुलपति को विद्यार्थियों की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:28 IST
हम हैं साथ: एएमयू में छात्र-छात्राओं के आंदोलन को मिला अमेरिका-कुवैत, सऊदी में रह रहे पूर्व छात्रों का समर्थन #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuStudentProtestsFeeHike #AmuNews #AmuAlumni #SubahSamachar