AMU: कुलपति ने जताया पीएम मोदी की माताजी के निधन पर शोक, साथ खड़ी है एएमयू बिरादरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि वह सादगी और विनम्रता की प्रतीक थीं। एएमयू बिरादरी दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: कुलपति ने जताया पीएम मोदी की माताजी के निधन पर शोक, साथ खड़ी है एएमयू बिरादरी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhMuslimUniversity #DemiseOfPmModiMother #AligarhNews #ProfTariqMansoor #SubahSamachar