MP: 247870 लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित की गई 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, वर्चुअली शामिल हुए कलेक्टर

जिले की 247870 लाड़ली बहनों के खाते में 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई है। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में 332.43 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले के एनआईसी कक्ष के साथ अन्य स्थानों से लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री सहित लाड़ली बहनें वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले की 2 लाख 47 हजार 870 लाड़ली बहनों के खाते में 30 करोड़ 31 लाख 84 हजार 100 रूपये राशि अंतरित की गई। राशि अंतरण के साथ ही लाड़ली बहनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी और उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP: 247870 लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित की गई 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, वर्चुअली शामिल हुए कलेक्टर #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #SehoreNews #SehoreHindiNews #SehoreViralNews #SehoreLatestNews #LadliBahana #SubahSamachar