Rishikesh News: डांडी गांव में एक जानवर ने तोड़ी मकान छत
मकान की पठाल निकालकर घुस रहा था अंदरसंवाद न्यूज एजेंसीयमकेश्वर। विकासखंड में जंगली जानवरों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। भालू, गुलदार हर दूसरे दिन गांव में पालतू पशुओं को शिकार बना रहे हैं। सुअर और बंदर खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बृहस्पतिवार को विकासखंड के दिवोगी ग्राम पंचायत के अंतर्गत डांडी गांव में एक जंगली जानवर ने कच्चे मकान की पठाल उखाड़ दी। घटना के समय मकान स्वामी कमरे में सो रहे थे। गनीमत रही कि समय पर नींद खुलने से और शोर मचाने पर जानवर भाग गया। दिवोगी डांडी गांव निवासी सेवानिवृत अध्यापक दान सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग डेढ़ बजे कच्चे मकान की छत पर हलचल और मिट्टी गिरने की आवाजें आईं। उन्हें पहले लगा कि भूकंप आया है, लेकिन लगातार कमरे के अंदर मिट्टी गिरता देख वह डंडा लेकर कमरे से बाहर निकले। छत की तरफ टॉर्च लगाकर देखा कि भालू जैसा जानवर शोर मचाने पर जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान घर के सभी सदस्य भी जाग गए। उन्होंने बताया कि दिवोगी गांव में किसी जानवर की ओर से मकान की छत तोड़कर घर के अंदर घुसने का प्रयास की यह पहली घटना है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान दिवोगी सत्यपाल रावत ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। --------दिवोगी पंचायत के डांडी गांव हुई घटना संज्ञान में आई है। जल्द टीम को भेजकर निरीक्षण करवाया जाएगा। - अनुराग जोशी, रेंजर लालढांग रेंज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:02 IST
Rishikesh News: डांडी गांव में एक जानवर ने तोड़ी मकान छत #AnAnimalBrokeTheRoofOfAHouseInDandiVillage #SubahSamachar