मुझे जिंदा जलाने की कोशिश की गई: महिला ने लगाया आरोप, बोली- आसपास के लोगों ने बचाई जान; छह लोगों पर FIR

मीरघाट की रहने वाली आरती झा ने अपने ससुराल के छह लोगों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला अभद्रता और प्रताड़ना से संबंधित है। आरती झा ने पुलिस को बताया कि उनकी पहली शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उनके पति की अचानक मृत्यु हो गई तो वह अपने दो पुत्रों के साथ मायके चली आईं। परिवार की सहमति से उनका दूसरा विवाह आठ फरवरी 2021 को राजस्थान के जयपुर की राधाबाण कॉलोनी, चौमू निवासी गोपेश शर्मा से हुआ। सुसराल जाने पर पता लगा कि उनके पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। ससुराल में एक दिन घर पर कोई नहीं था तो सुभाष शर्मा ने उनसे अभद्रता की। पुलिस को सूचना देने पर मामला रफा-दफा हो गया। इसके बाद ससुराल के लोग उन्हें प्रताड़ित करने लगे। सास इंद्रा शर्मा और ननद शिवानी शर्मा व माधवी शर्मा ने उन्हें गैस सिलिंडर से जिंदा जलाने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर सास और दोनों ननदों ने उनकी जमकर पिटाई की। फिर, ससुर सुभाष शर्मा और अमित शर्मा व मनीष शर्मा ने उनकी पिटाई की। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए तो सभी चले गए। उनकी सूचना पर उनके पति और भाई जयपुर आकर उन्हें मायके ले आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 00:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुझे जिंदा जलाने की कोशिश की गई: महिला ने लगाया आरोप, बोली- आसपास के लोगों ने बचाई जान; छह लोगों पर FIR #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar