Sikar News: खाटूश्यामजी में दर्शन के दौरान हादसा, लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत
सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में 60 साल के बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। बुजुर्ग दर्शन के लिए लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर उसे चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना खाटूश्यामजी में मुख्य मेला ग्राउंड की है। जानकारी के अनुसार झालावाड़ के नंदपुर का रहने वाला 60 साल का बुजुर्ग चंद्र सिंह राजपूत खाटू में दर्शन करने के लिए आया हुआ था। भीड़ के बीच वह भी यहां पर लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों ने श्री श्याम मंदिर कमेटी की एंबुलेंस से बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों के द्वारा उस बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update:फिर बदलेगा मौसम; जयपुर समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 12 जिलों में यलो अलर्ट प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना है कि बुजुर्ग की आकस्मिक मौत हुई है। हो सकता है कि वह किसी बीमारी से पीड़ित हो। फिलहाल परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होने पर ही मौत के हकीकत कारणों का पता चल सकेगा। इसी तरह खाटूश्यामजी में तोरण द्वार के पास एक 19 साल की युवती अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। यह प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। युवती का नाम चेतना कुमारी निवासी चौमूं है जो दर्शन करने के बाद तोरण द्वार के पास से गुजर रही थी इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 06:48 IST
Sikar News: खाटूश्यामजी में दर्शन के दौरान हादसा, लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत #CityStates #Crime #Rajasthan #Sikar #KhatuShyamjiSikar #ElderlyManDiesDuringDarshan #ChandarSinghRajput #Fairground #SubahSamachar
