Firozabad News: टहलने निकले वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

- जलेसर रोड हरदासपुर पर हुआ हादसा, उपचार को लाते समय दम तोड़ासंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। थाना नारखी के जलेसर रोड हरदासपुर पर टहलने निकलने एक वृद्ध को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे लोगों की काफी भीड़ लग गई। जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए और उपचार को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया।थाना नारखी के पोस्ट बछगांव गांव ढोरी निवासी ज्ञान सिंह (65) खेतीबाड़ी का काम करते है। वह घर पर परिजनों से बोलकर रोजाना की तरह सुबह पांच बजे टहलने को निकल आएं। वह टहलते हुए गांव के बाहर जलेसर रोड हरदासपुर पर पहुंचे ही थे, तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध घायल होकर सड़क पर ही गिरकर काफी देर तक पड़े रहे। इस दौरान लोगों को काफी भीड़ लग गई। राहगीर किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी होते ही परिजन पहुंच गए। वहीं सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजन वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे, तभी वृद्ध ज्ञान सिंह ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया। जिला अस्पताल में लाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। मृतक चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे पांच बेटे को रोते- बिलखते छोड़ गए। महिलाओं की चीख- पुकार मची हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: टहलने निकले वृद्ध की सड़क हादसे में मौत #AnElderlyManWhoWentForAWalkDiedInARoadAccident #SubahSamachar