Kullu News: सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को एचआरटीसी बस ने मारी टक्कर, मौत

ढालुपर चौक में बहू और भतीजे के साथ कर रही थी सड़क पार, हादसे में बहू भी हुई चोटिलकुल्लू पुलिस ने किया लापरवाही का मामला दर्ज, छानबीन शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर चौक पर एचआरटीसी की बस के नीचे आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। हादसा सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हुआ जब एचआरटीसी के केलांग डिपो की बस एचपी-42-1257 मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान ढालपुर ठहराव के पास बस कुछ देर के लिए रुकी थी। इसी बीच बुजुर्ग महिला अपनी बहू और भतीजे के साथ सड़क पार कर रही थी कि इसी बीच बस भी चल पड़ी। इस दौरान बुजुर्ग महिला से बहू का हाथ छूट गया और वह बस के नीचे आ गई। बस चलती रही और पूरी बस बुजुर्ग महिला के ऊपर से होकर निकल गई और उसके बाद जाकर बस चालक ने ब्रेक लगाई। घटना में महिला की बहू को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद बुजुर्ग महिला को ऑटो से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। उधर, पुलिस ने घटना को लेकर एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान गेहरी देवी पत्नी चेत राम निवासी खलोगी, डाकघर खडिहार, तहसील और जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के अनुसार पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अस्पताल में उपचार के लिए आई थी बुजुर्ग गेहरी देवीगोपाल ने बताया कि मृतक गेहरी देवी रिश्ते में उनकी बुआ हैं और वह उन्हें उपचार के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार करवाने के लिए लाया था । डॉक्टर के पास दिखाने के बाद उनके कुछ रक्त के सैंपल लिए गए और एक इंजेक्शन लगाया गया था और डॉक्टर ने सलाह दी थी कि अब खाना खाने के बाद दोबारा अस्पताल आना और उसके बाद और इंजेक्शन लगाया जाएगा। डॉक्टर की सलाह के बाद जब खाना खाने के लिए वे तीनों सड़क पार कर रहे थे तो उस दौरान बस रुकी हुई थी और बस के आगे एक और छोटी गाड़ी रुकी थी। इस कारण वे बीच से सड़क पार करने लगे। इसी बीच आगे की गाड़ी चल पड़ी और बस चालक ने भी बस चला दी। इस कारण बुआ बस के नीचे आ गई और पूरी बच बुआ के ऊपर से आगे निकल गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को एचआरटीसी बस ने मारी टक्कर, मौत #AnElderlyWomanCrossingTheRoadWasHitByAnHRTCBusAndDied #SubahSamachar