Yamuna Nagar News: तार जोड़ते समय करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत

यमुनानगर। जगाधरी के मानकपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ते समय करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि लाइनमैन की लापरवाही से हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गांव तिहमो निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा विकास उर्फ रवि कुमार बिजली निगम में कार्यरत था। मंगलवार को वह जगाधरी के मानकपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू करने गया था। इस दौरान ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ते समय करंट लगने से विकास झुलस गया। अन्य कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि विकास की मौत लाइनमैन जितेंद्र की लापरवाही से हुई है। ----------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: तार जोड़ते समय करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत #AnElectricianDiedDueToElectricShockWhileConnectingWires #SubahSamachar