Noida News: लोहे के सरिए से लदे ई-रिक्शा की टक्कर से मासूम की मौत

मंडी धनौरा। चुचैला कलां गांव के पास पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहे दानिश की बाइक को सामने से आ रहे लोहे के सरिये से लदे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में दानिश के बेटे समीर (4) की मौत हो गई। वहीं, पति-पत्नी और उनकी एक वर्षीय बेटी घायल हो गई। बछरायूं थानाक्षेत्र के मोहल्ला पीरजादगान निवासी दानिश रविवार को पत्नी सोनी, चार साल के बेटे समीर व एक साल की बेटी बरीला के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहा था। दानिश ने समीर को बाइक पर आगे बिठा रखा था। पीछे उनकी पत्नी बेटी को गोद में लिए बैठी थीं। चुचैला कलां के पास सामने से आ रहे सरिये से लदे ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान ई-रिक्शा में रखा एक सरिया मासूम समीर के सिर में घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, उनकी पत्नी सोनी और बरीला भी घायल हुईं है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद समीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है और परिजनों द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: लोहे के सरिए से लदे ई-रिक्शा की टक्कर से मासूम की मौत #AnInfantDiedAfterBeingHitByAnE-rickshawLoadedWithIronRods. #SubahSamachar