Muzaffarnagar News: तालाब से गेंद निकालते हुए डूब गया मासूम, मौत
- बच्चों के साथ कस्बे में खेल रहा था पांच साल का फरहानफोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीपुरकाजी। कस्बे में तालाब से गेंद निकालने के दौरान पांच साल का मासूम फरहान डूब गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से बच्चे को निकाला गया। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कस्बे के मोहल्ला नुरगरियान निवासी हाजी अशरफ के दामाद तहसीन का निधन हो गया था। इसी वजह से उनकी बेटी अपने पांच साल के बेटे फरहान के साथ मायके में रह रही थी। बुधवार को फरहान दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ले के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान उनकी गेंद पास की वाल्मीकि बस्ती के तालाब में गिर गई। बच्चे तालाब से गेंद निकालने के लिए पहुंचे। फरहान ने जैसे ही गेंद को तालाब से निकालने का प्रयास किया तो उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। पास खड़े बच्चों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तालाब में करीब 15 फीट पानी होने के कारण मासूम डूब गया। बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन और सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की। चेयरमैन जहीर फारुकी ने नगर पंचायत कर्मियों को मौके पर भेजकर पंपिंग सेट के माध्यम से तालाब से पानी निकलवाना शुरू कराया। वहीं उत्तराखंड के रुड़की से गोताखोर मोनू, आशीष, पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव भैंसली वाला निवासी शावेज़, जुल्फान और लालू को बुलवाया। दो बजे एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। गोताखोरों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला। परिजन बच्चे को मुजफ्फरनगर अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 16:53 IST
Muzaffarnagar News: तालाब से गेंद निकालते हुए डूब गया मासूम, मौत #AnInnocentBoyDrownedWhileTakingOutABallFromAPondAndDied #SubahSamachar