Bihar News: खेलते-खेलते शौचालय की टंकी में गिरी मासूम, डूबने से हुई दर्दनाक मौत; परिजन बेसुध

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित सती स्थान मोहल्ले में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार को एक तीन वर्षीय बच्ची, मीठी, निर्माणाधीन शौचालय की पानी से भरी टंकी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मीठी खेलते-खेलते घर के पास बन रहे शौचालय की टंकी में गिर गई। शौचालय की टंकी पर उपर की प्लेट नहीं डाली गई थी, जिससे बच्ची टंकी में गिर गई। घरवालों को जब उसकी तलाश शुरू की तो बच्ची शौचालय की टंकी में डूबी मिली। बच्ची के परिवारवाले उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, अमरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। बच्ची की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बच्ची के पिता, कुंदन पंडित, ने बताया कि उनकी छोटी बेटी मीठी की मौत पानी की टंकी में गिरने के कारण हो गई। घरवालों का कहना है कि शौचालय की टंकी में पानी भरने के बाद भी ऊपर प्लेट नहीं डाली गई, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पानी में डूबने के कारण हुई मौत के मामले में परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष और एसआई अजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ वे पीड़ित परिवार से मिले। हालांकि, परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की सहमति नहीं दी। इस घटना के बाद परिवार में गहरी दुख और शोक का माहौल है। बच्ची की मौत ने सभी को गमगीन कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: खेलते-खेलते शौचालय की टंकी में गिरी मासूम, डूबने से हुई दर्दनाक मौत; परिजन बेसुध #CityStates #Gaya #Bihar #NawadaNews #NawadaHindiNews #NawadaViralNews #NawadaLatestNews #SubahSamachar