Hamirpur (Himachal) News: पौणाहारी के दरबार में चढ़ा 18,36,126 रुपये का चढ़ावा
दियोटसिद्ध(हमीरपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शुक्रवार को 20 हजार श्रद्धालु बालयोगी के दरबार में नतमस्तक हुए। मंदिर में शुक्रवार को हुई चढ़ावे की गणना में 13,92,854 रुपये चढ़ावे के रूप में जबकि दान के रूप में 4,43,272 रुपये कुल 18,36,126 प्राप्त हुए। वहीं बहुमूल्य धातुओं में सोना तीन ग्राम 450 मिलीग्राम और चांदी 198 ग्राम 550 मिलीग्राम चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई है। वहीं विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 135 पाउंड, यूएसए के 86 डॉलर, पांच यूरो, कनाडा के 260 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया के पांच डॉलर, यूएई दिरहम 400 और न्यूजीलैंड के 100 डॉलर विदेशी मुद्राओं के रूप में प्राप्त हुए।मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। -अमरजीत सिंह, उपायुक्त व न्यास कमिश्नर दियोटसिद्ध
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:27 IST
Hamirpur (Himachal) News: पौणाहारी के दरबार में चढ़ा 18,36,126 रुपये का चढ़ावा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar