Ghazipur News: दवा लेकर लौट रहे वृद्ध की बाइक की चपेट में आकर मौत

सैदपुर थाना क्षेत्र के भीमापार बाजार में मंगलवार की देर शाम दवा लेकर लौट रहे वृद्ध की सड़क पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में सन्नाटा पसर गया। भीमापार गांव निवासी लक्ष्मीकांत गोड़ (70) अपनी पत्नी के साथ दवा लेकर अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे । इसी बीच सैदपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल लक्ष्मी गोड़ को उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लक्ष्मीकांत के चार पुत्र है। वहीं पत्नी सुगिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मीकांत गोड़ किसान सहकारी समिति भीमापार से रिटायर्ड कर्मचारी थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: दवा लेकर लौट रहे वृद्ध की बाइक की चपेट में आकर मौत #GhazipurNews #Ghazipur #GhazipurAccident #SubahSamachar