Delhi News: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे दोस्तों से बात कर रहे युवक को कुचला, मौत

-केशवपुरम इलाके की घटना, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक समेत भाग रहे चालक का पीछा कर धौलाकुआं के पास पकड़ाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। केशवपुरम इलाके में रविवार शाम अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े होकर दोस्तों से बात कर रहे युवक को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार और बाइक से ट्रक का करीब 16 किलोमीटर तक पीछा किया और धौलाकुआं के पास पकड़ लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सुरेश अपनी मां गीता और पत्नी रीता के साथ लारेंस रोड स्थित झुग्गी में रहते थे। उनके पिता का सात साल पहले देहांत हो चुका है। चार साल पहले उनकी रीता से शादी हुई थी। उसके मामा छोटे लाल ने बताया कि रविवार की शाम सुरेश ब्रिटानिया चौक के स्थित अंडरपास के ऊपर सड़क किनारे कुछ दोस्तों के साथ बात कर रहे थे। तभी लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गया।उसकी चपेट में आने से सुरेश की मौत हो गई। घटना के समय चालक नशे में धुत था। हादसे के बाद वह ट्रक को रोकने के बजाए भगाकर ले गया। सुरेश की मां और पत्नी ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। शव को सड़क पर रखकर किया हंगामापुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों और उनके परिचितों ने शव को ब्रिटानियां चौक के पास सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिवार वाले पुलिस के रवैये से काफी गुस्से में थे। उनलोगों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामा करने से वहां कई किलोमीटर तक जाम लग गया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम रहा। हालात को काबू करने में यातायात पुलिस कर्मी मशक्कत करते हुए नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे दोस्तों से बात कर रहे युवक को कुचला, मौत #AnUncontrolledTruckCrushedAYoungManWhoWasTalkingToHisFriendsOnTheRoadside #KillingHim #SubahSamachar