Deoria News: लाठी से पीटकर महिला की हत्या

लाठी से पीटकर महिला की हत्याराजी बेलवा में मारपीट के दौरान सिर पर लगी लाठीपांच लोगों पर हत्या का केस दर्जगाड़ी को साइड देने के लेकर शुरू हुआ विवादसंवाद न्यूज एजेंसीपकड़ी बाजार। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम अम्मा टोला राजी बेेलवा में शनिवार को एक महिला की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के कुछ लोगों से बाइक को साइड देने को लेकर मृतक महिला के बेटे से विवाद हुआ था। आरोप है कि घर पहुंचकर विपक्षियों ने महिला और उसके बेटे को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गई। अस्पताल पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस मृत महिला के बेटे गफ्फार की तहरीर पर गांव के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। गांव में पुलिस फोर्स लगा दी गई है।ग्राम अम्मा टोला बेलवा राजी के रहने वाले मजीद का बेटा गफ्फार और उनकी पत्नी लैला खातून (45) बाइक से गांव में राशन लेने गए थे। शाम चार बजे मां-बेटे राशन लेकर लौट रहे थे। लौटते समय बाइक से गांव के युवक को साइड देने के दौरान धक्का लग गया। बकौल गफ्फार वे लोग मारपीट पर आमादा हो गए। बीच-बचाव कर दोनों मां-बेटे घर आ गए। तभी पांच लोग लाठी डंडा लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने मां-बेटे को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में लैला खातून के सिर पर लाठी लगने से वह बेहोश होकर गिर गई। परिवार के लोग उसे सीएचसी रुद्रपुर ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव गांव आया तो चारों ओर सन्नाटा पसर गया। मृतका के बेटे गफ्फार की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट का केस दर्ज की है। आरोपी फरार हैं। इस बाबत सुरौली थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने कहा कि मृतका के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: लाठी से पीटकर महिला की हत्या #AnWomanBeatenDied #SubahSamachar