Dehradun News: सटीक निशानेबाजी से अनाहिता ने जीता स्वर्ण पदक
देहरादून। सेंट जॉर्जेस कॉलेज, मसूरी आईसीएसई रीजनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। वहीं, सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी (एसबीपीएस) की अनाहिता शर्मा ने अपने सटीक निशाने से स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा आराध्या जोशी ने रजत पदक जीत विद्यालय का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों को रविवार को विद्यालय में सम्मानित किया गया। बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया, अनाहिता अंडर-17 एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण और आराध्या ने अंडर-14 एयर पिस्टल वर्ग में रजत पदक जीत विद्यालय का मान बढ़ाया। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित करने का काम किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल और शूटिंग एकेडमी के कोच अक्षय आनंद भी मौजूद रहे। मा.सि.रि.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:51 IST
Dehradun News: सटीक निशानेबाजी से अनाहिता ने जीता स्वर्ण पदक #AnahitaWonTheGoldMedalWithAccurateShooting #SubahSamachar