ढह गया आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी घर: लुधियाना में था तीन मंजिला मकान, नानकशाही ईंटों से बनी थी पूरी इमारत

पंजाब में बारिश और बाढ़ कहर बरपा रही है। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। लुधियाना में मंगलवार को भारी बारिश की वजह से महिंद्रा एंड मंहिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी घर ढह गया। आनंद महिंद्रा का यह घर लुधियाना के मोहल्ला नौघरा में था, जो अब धराशाही हो गया है। नौघरा मोहल्ला में स्थित शहीद सुखदेव थापर के घर के पास स्थित आनंद महिंद्रा का पुस्तैनी घर की तीन मंजिला इमारत छोटी ईंटों से बनी हुई है। बिल्डिंग को जो हिस्सा गिरा है वहां कोई रहता नहीं था, लेकिन पिछले काफी वर्षों से खाली पड़ी इस इमारत को देखने के लिए कंपनी के अधिकारी जरूर आते थे। मरम्मत न होने की वजह से इमारत जर्जर हो चुकी थी। बिल्डिंग गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा के बुजुर्ग नौघरा मोहल्ला में ही रहते थे। छोटी ईंटों से बनाई गई यह बिल्डिंग करीब चार से पांच सौ गज में फैली हुई है। इसके पीछे वाले हिस्से में किराएदार रहते हैं, जो लंबे अरसे से यहीं रह रहे हैं। बाकी का हिस्सा खाली पड़ा हुआ है। पुराने घर की देख रेख के लिए कभी कबार कंपनी के अधिकारी आते हैं। हालांकि न तो घर की मरम्मत करवाई गई और न ही इसे किसी को किराए पर दिया गया। आनंद महिंद्रा के बुजुर्गो ने जब महिंद्रा कंपनी शुरू की तो बढ़ रहे कारोबार के कारण उन्हें लुधियाना छोड़ कर दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा था। इस कारण उन्होंने लुधियाना का पुश्तैनी घर ऐसे ही बंद छोड़ दिया। शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने बताया कि उक्त घर कई वर्षों से बंद पड़ा है। यह छोटी ईंट से बनाया गया है जिसे नानकशाही ईंट कहा जाता था। इस घर में आनंद महिंद्रा के बुजुर्ग रहते थे। कई लोगों ने उनकी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर इसे बेचने के लिए भी पूछा था, लेकिन हर बार उन्हें मना कर दिया जाता था। अब बिल्डिंग गिरने की जानकारी उन्हें दी गई है, इसके बाद वह देखेंगे कि बिल्डिंग का क्या करना है। यह भी पढ़ें:सीएम मान का छलक पड़े आंसू:हुसैनीवाला बॉर्डर पर बाढ़ पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री, बोले- संकट में पंजाब, स्थिति खराब, Video

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ढह गया आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी घर: लुधियाना में था तीन मंजिला मकान, नानकशाही ईंटों से बनी थी पूरी इमारत #CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Punjab #AnandMahindra #HeavyRain #SubahSamachar