Anant Chaturdashi 2025 Date: कब है अनंत चतुर्दशी? जानिए तिथि, गणपति विसर्जन का मुहूर्त और महत्व

Anant Chaturdashi Significance: अनंत चतुर्दशी का दिन गणेश उत्सव के समापन का प्रतीक होता है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को घरों में या पंडालों में स्थापित किया जाता है और पूरे श्रद्धा-भाव से पूजा की जाती है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है, और अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है। Parivartini Ekadashi 2025:2 या 3 सितंबर कब है परिवर्तिनी एकादशी, जानें पूजा विधि और व्रत पारण का समय हिंदू परंपरा के अनुसार, गणेश प्रतिमा को घर में कितने दिनों तक विराजमान रखना है, इसका निर्धारण भी शास्त्रों में बताया गया है। आमतौर पर भक्त बप्पा को 1.5 दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या 11 दिन तक रखते हैं। अधिकतर लोग 11वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर ही बप्पा को बड़े ही विधि-विधान और भक्ति भाव के साथ विदा करते हैं। Radha Ashtami 2025:कब है राधा अष्टमी 2025 जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट इस दिन गणेश प्रतिमा को जल में विसर्जित किया जाता है जैसे नदी, तालाब या समुद्र में ताकि उनका स्वरूप प्रकृति में विलीन हो सके और अगले वर्ष फिर से उनका स्वागत किया जा सके। अब भक्तों को यह जानने की उत्सुकता होती है कि इस वर्ष अनंत चतुर्दशी कब है और विसर्जन का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, ताकि बप्पा को सही समय पर विदा किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anant Chaturdashi 2025 Date: कब है अनंत चतुर्दशी? जानिए तिथि, गणपति विसर्जन का मुहूर्त और महत्व #Festivals #National #AnantChaturdashi2025 #GaneshVisarjan2025 #AnantChaturdashiDate #AnantChaturdashiMuhurat #GaneshVisarjanTiming #AnantChaturdashiSignificance #AnantChaturdashi2025Date #कबहैअनंतचतुर्दशी #SubahSamachar