Anant Chaturdashi 2025: राशि के अनुसार अनंत डोरा बांधने से बनेंगे बिगड़े काम, जीवन में आएगी स्थिरता और समृद्धि

Anant Sutra According To Zodiac Sign: अनंत चतुर्दशी 2025 का पर्व धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्व रखता है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है और उनकी कृपा पाने के लिए अनंत डोरा (एक विशेष प्रकार की पवित्र डोरी) बांधने की परंपरा है। मान्यता है कि इस डोरे को बांधने से भगवान विष्णु स्वयं भक्त की रक्षा करते हैं, और जीवन के संकटों को दूर करते हैं। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी, और यह दिन पुण्य, समर्पण और रक्षा का प्रतीक माना जाता है। Pitru Paksha 2025:पितरों को अर्पित न करें ये सब्जियां, असंतुष्ट रह जाते हैं पितृ सामान्यतः अनंत डोरा लाल या पीले रंग का होता है, लेकिन यदि इसे राशि के अनुसार उचित रंग में बांधा जाए, तो यह न सिर्फ धार्मिक लाभ देता है बल्कि ग्रहों की अनुकूलता भी बढ़ाता है। इससे जीवन में स्थिरता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आगे जानिए कि किस राशि के जातकों को किस रंग का अनंत डोरा किस विशेष मंत्र के साथ बांधना चाहिए ताकि अनंत चतुर्दशी का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। Chandra Grahan 2025:ग्रहण के दौरान भोजन में तुलसी क्यों डाली जाती है जानें तुलसी और कुशा का महत्व

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 11:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anant Chaturdashi 2025: राशि के अनुसार अनंत डोरा बांधने से बनेंगे बिगड़े काम, जीवन में आएगी स्थिरता और समृद्धि #Predictions #National #VishnuJi #Anant #AnantChaturdashi2025 #AnantChaturdashiSignificance #AnantSutraAccordingToZodiacSign #TieAnantDoraAccordingToZodiacSign #SubahSamachar